नोएडा से आकर एक डॉक्टर दंपति अपनी एक साल की होने जा रही बिटिया के साथ नई टिहरी आए तो यहां क्वारंटाइन हो गए लेकिन एक कशिश मन में ही रह गई, बिटिया का पहला बर्थडे धूमधाम मनाने की।
किंतु डॉक्टर साहब की यह हसरत टिहरी के कुछ जोशीले युवकों ने पूरी कर दी। टिहरी के युवाओं ने डॉक्टर साहब की बिटिया के लिए एक सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट किया और डॉक्टर दंपति ने अपनी बिटिया के साथ मकान की छत पर आकर यह बर्थ डे ज्वाइन किया।
देखिए वीडियो
ग्रेटर नोएडा मे आइसोलेशन इमर्जेंसी वार्ड मे तैनात डाक्टर कुलभूषण त्यागी GIMS हास्पिटल से अपनी सेवाएं पूर्ण कर, लगभग 5 दिन पूर्व न्यू टिहरी, बौराड़ी स्थित हॉस्पिटल मे जॉइन करने आ रहे थे। उन्होंने जैसे ही टिहरी शहर की सीमा मे प्रवेश किया,नोडल अधिकारी टिहरी द्वारा उन्हें परिवार समेत 14 दिन के लिए GMVN में पृथक रहने के आदेश दिया गया।
हालांकि डॉक्टर त्यागी GIMS मे सेवाएं देने के पश्चात अनुग्रहित 14 दिन से भी अधिक लगभग 28 दिन का क्वैरेंटाइन पीरियड पूरा कर व कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर आये थे, लेकिन टिहरी प्रशासन के आदेशानुसार एवं स्वयं मे भी एक जिम्मेदार नागरिक होते उन्होने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस मे परिवार समेत पृथक रहने का आदेश सहजता से स्वीकार किया।
.. इस दौरान उनको सिर्फ़ एक टीस मन ही मन परेशान कर रही थी कि 5 मई को उनकी नन्ही सी गुड़िया “अमूल्य” का पहला जन्मदिवस जो कि किसी भी माँ बाप के लिए बहुत खास दिन होता है।
इस दिन को सुक्ष्म रूप से सेलिब्रेट कर सकूं जो कि क्वारेंटाइन सेंटर में उन्हे मुश्किल प्रतीत हो रहा था। आज के समय मे सारे देश की संवेदना कोरोना योद्धाओं के साथ है, सभी के दिल मे उनके लिये मान सम्मान है।
इसी सम्मान भाव को देखते हुए टिहरी के देवेंद्र नौडियाल, अनुराग पंत, अमित पन्त व विवेक जोशी की सहायता से उनकी बिटिया के जन्मदिन पर एक छोटा सा सरप्राइज प्लान किया। जिसकी झलक आपको निम्नवत विडियो मे दिख जायेगी।
देवेंद्र नौडियाल ने एक साल की बिटिया को संबोधित करते हुए कहा अमूल्य आप का ये पहला जन्मदिवस ऐतिहासिक रहा है,बड़े होकर जब आपके माँ पिताजी आपको ये कहानी सुनायेंगे तो आप खुद मे गौरवान्वित महसूस करेंगी।