मंजू राणा ,श्रीनगर गढवाल
श्रीनगर गढ़वाल के 20 अस्पताल ने भर्ती एक कोरोनावायरस संक्रमित महिला की मौत हो गई तो उनके शव से कुंडल और चेन गायब मिले। महिला के पुत्र विभोर बहुगुणा नगर पालिका सभासद हैं।
श्री बहुगुणा ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से जांच की मांग की है।
वीडियो
विभोर बहुगुणा ने जिला अधिकारी को बताया कि उनकी मां 8 सितंबर को कोरोनावायरस पाजिटिव आने पर अगले दिन अस्पताल में भर्ती की गई थी।
21 सितंबर को श्री कोट अस्पताल में उनकी मौत हो गई। संक्रमित शव को अस्पताल प्रबंधन ने फटी हुई किट में पैक कर दिया था।
शव के एक कान से कुंडल और दोनों कान की चेन भी गायब थी। अस्पताल की लापरवाही का आलम यह है कि उनकी माता की मौत के 7 दिन बाद ही स्थानीय प्रशासन उन्हें रूटीन में फोन करके मां की कुशलक्षेम पूछ रहा है।
अर्थात अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने कोई कोआर्डिनेशन नहीं है। ना ही मरीजों को देखने के लिए कोई विशेषज्ञ डॉक्टर है।
जिलाधिकारी ने जांच की बात कही है।
वहीं विभोर बहुगुणा ने कहा कि पित्र कार्य संपन्न होने के बाद वह जिलाधिकारी और सीएमओ से इस बात पर विरोध दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग करेंगे। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो इस मामले में आंदोलन किया जाएगा।