उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जमातियों को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि कल 6 अप्रैल तक सामने आकर अपनी जांच करा लें वरना कल के बाद यदि कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ सीधे हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा उनके संक्रमण के कारण यदि कोई मर गया तो सीधे हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देखिए वीडियो
पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि यदि कल की तारीख तक तबलीगी जमात से जुड़े लो सामने आते हैं तो उनकी पूरी मदद की जाएगी तथा पूरी जांच की जाएगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें भर्ती भी किया जाएगा लेकिन यदि उन लोगों ने अपनी सूचना और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी पुलिस को नहीं दी तो फिर उनके खिलाफ सूचना छुपाने के कारण आपदा एक्ट के साथ-साथ हत्या का प्रयास तथा हत्या का मुकदमा भी दर्ज होगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।