भूपत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड में कोर्ट कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1245 हो गई है। आज चमोली से 6 देहरादून और अल्मोड़ा से चार-चार नैनीताल टिहरी से तीन-तीन और उत्तरकाशी से एक मरीज मिला है।
कोरोना टेस्ट लैब और क्वारंटीन सेंटरों की देखभाल से जुड़े अब जनप्रतिनिधि !
आज दो बजे की बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 1245 हो गए हैं।
6जून के कोरोना बुलेटिन की ही बात करें तो सरकारी लैब में 28172 टेस्ट परिणाम नेगेटिव आ चुके हैं और अब 6253 सैंपल के परिणाम आने बाकि हैं। बचे हुए सैंपल कुल टेस्ट का 21 प्रतिशत हैं। इन सैंपलों में 6653 नए और 968 रिपिट सैंपल हैं।
प्राइवेट लैब ने 2304 टेस्ट किये हैं और इस में 70 पोजिटिव केस मिले हैं – 68 देहरादून के और 2 नैनीताल जनपद के हैं। इस प्रकार अब तक प्राइवेट लैब ने लगभग 8 प्रतिशत टेस्ट किए हैं और सभी सैंपलों के परिणाम आ चुके हैं।
इस अवधि में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में 43690 टेस्ट हो चुके हैं और मात्र 499 परिणाम आने शेष हैं। 42809 सैंपल निगेटिव और 389 पोजिटिव सैंपल मिले हैं। ज्यादा टेस्ट करने से हिमाचल सरकार ने अदृश्य कोरोना को जल्दी से खोज निकाला और संक्रमित मरीज को स्वस्थ लोगों से अलग कर के कोरोना को फैलने से रोका है।
28383 टेस्ट में सबसे अधिक 9015 टेस्ट देहरादून के हिस्से में आये हैं और 32 प्रतिशत टेस्ट में 273 कोरोना पोजिटिव सैंपल निकले हैं। प्राइवेट लैब का ब्रेकअप आंकड़ा स्पष्ट नहीं होने से और 68 में से 66 मामले देहरादून के होने से कहा जा सकता है कि अधिकांश सैंपल देहरादून के हैं और ऐसे में देहरादून के 339 कोरोना मामलों के लिए लगभग 39 प्रतिशत टेस्ट हुए हैं। देहरादून में पैंडिंग सैंपल 75 हैं। फिलहाल देहरादून कोरोना मामलों में अग्रणी है।
नैनीताल में कुल 3654 टेस्ट हो चुके हैं और 310 कोरोना पोजिटिव सैंपल मिले हैं। नैनीताल के हिस्से में कुल टेस्ट 28383 का 13 प्रतिशत है। कोरोना मामलों में नैनीताल दूसरे स्थान पर है।
टिहरी जनपद में 1077 टेस्ट हुए हैं और यह कुल टेस्ट 28383 का 4 प्रतिशत से कम है और मामले 109 होने से यह जनपद अब तीसरे स्थान पर है। यहां पैंडिंग सैंपल 1576 हो चुके हैं यानि 146 प्रतिशत टेस्ट परिणाम आने अभी बाकि हैं।
हरिद्वार में कल तक 3501 टेस्ट हो चुके हैं और यह कुल मामलों का 1233 प्रतिशत है लेकिन यहां 2971 सैंपल टेस्ट 46 प्रतिशत पैंडिंग होने से कोरोना की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखं डमें आबादी की दृष्टि से हरिद्वार सबसे बड़ा राज्य है।
उधम सिंह नगर जो प्रदेश की आबादी का तीसरा बड़ा जनपद है, में अभी तक 4012 टेस्ट हुए है और यह कुल टेस्ट 28383 का 14 प्रतिशत से अधिक है। यहां पैंडिंग सैंपल 101 बचे हैं।
कोरोना संक्रमण में इन पांच जनपदों में 77 प्रतिशत से अधिक 942 पोजिटिव मामले हैं और कुल कोरोना टेस्ट का 82 प्रतिशत इन्हीं पांच जनपदों में हुआ है।
कोरोना आंकड़ों के बढ़ते क्रम में अल्मोड़ा अभी छठे स्थान पर है और यहां 812 टेस्ट यानि 3 प्रतिशत से कम टेस्ट हुए हैं और कोरोना पोजिटिव 69 हैं। अल्मोड़ा में पैंडिंग सैंपल 58 हैं।
पौड़ी जनपद में अभी 43 कोरोना पोजिटिव मामले हैं और यहां 735 टेस्ट यानि दो प्रतिशत से अधिक टेस्ट हो पाये हैं और पैंडि़ंग सैंपल 69 हैं।
चम्पावत में 39 कोरोना पोजिटिव मामले आ चुके हैं और कुल टेस्ट 514 यानि प्रदेश की तुलना में लगभग दो प्रतिशत से कम टेस्ट हो पाये हैं। पैंडिंग सैंपल 105 हैं।
पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में कोरोना पोजिटिव मामले 28 हैं और कुल 808 टेस्ट प्रदेश की तुलना में 3 प्रतिशत से कम और पैंडिंग सैंपल 318 हैं।
चमोली सीमांत जनपद में कोरोना पोजिटिव सैंपल 27 मिले हैं और टेस्ट 679 हुए हैं। प्रदेश की तुलना में 2 प्रतिशत से ज्यादा और 289 सैंपल अभी टेस्ट होने बाकि हैं।
बागेश्वर में 23 कोरोना पोजिटिव मामले हो चुके हैं। यहां 518 टेस्ट हुए हैं और प्रदेश की तुलना में दो प्रतिशत से कम हैं। पैंडिंग सैंपल 136 हैं।
रूद्रप्रयाग में 22 पोजिटिव कोरोना मामले आ चुके हैं। 518 टेस्ट हुए है जो प्रदेश की तुलना में दो प्रतिशत से कम हैं और 242 सैंपल अभी पैंडिंग हैं।
उत्तरकाशी सीमांत जनपद में कोरोना के 22 मामले हैं और 596 टेस्ट हुए हैं। प्रदेश की तुलना में दो प्रतिशत टेस्ट हैं और 80 सैंपल पैंडिग हैं।
कोरोना बुलेटिन में क्वारंटीन लोगों की संख्या 33454 हैं। कोरोना कहर का एक संदेश यह भी है कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी इन क्वारंटीन सेंटरों पर भी अपनी सक्रियता दिखायें – इस दुःख की घड़ी में हमें मानसिक और अस्वस्थ मानवता के लिए भी योगदान करना है।