रिपोर्ट : इंद्रजीत असवाल
जी हां जिले की सबसे बड़ी इकाई जिला पंचायत ज़ब भू माफियाओं का दामाद बन जाये तो भू माफियाओं की चांदी होनी तय है! इसीलिए तो जिला पंचायत सरकारी धन को भू माफियाओं मे लुटा कर उनकी चांदी चांदी कर रहा है!
मामला विकासनगर तहसील के ग्राम रुद्रपुर का है जहाँ पर लगभग एक साल पहले सोरना बड़वा रोड पर नदी से पहले उत्तराखंड सरकार की भूमि पर सीसम साल के पेड़ कटने व किसी अवैध प्लोटिंग को उत्तराखंड सरकार की भूमि से रास्ता देने का विरोध हुआ था!
जिसके बाद तहसील प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मौके पर गए थे और मामले में जाँच की बात हुई थी साथ ही प्रशासन द्वारा उक्त सड़क का कार्य बंद करवा दिया गया था!
लेकिन कुछ ही समय बीतने के बाद यहां पर जिला पंचायत देहरादून ने खाली प्लोटिंग मे लाखों की लागत से लगभग 20 फुटा सीसी मार्ग बना दिया!
ज़ब हमारे द्वारा इसकी जानकारी ली गई तो चौकाने वाली बात सामने आई,
जानकारी के अनुसार पता चला है कि अब इस जगह पर जिला पंचायत ने 20 फुटा सीसी रोड बना दिया ।इससे भू माफियाओं की बल्ले बल्ले हो गई।
जिधऱ सीसी सड़क बनी है उधर केवल बंजर खेत व नदी है है ना की कोई बस्ती, और जिन लोगो के बगीचे खेती आदि पहले से इस जगह से जुडी है उनके रास्ते खील तोक से होकर जाते है ।
वहीँ ग्राम सभा रुद्रपुर की जिन गलियों में जनता निवास करती है उनमे से कई गलियां उबड़ खबड़ अवस्था में है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ओर यहाँ बंजर और वीरान जगह के लिए सड़क बन गई ।
इससे सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि भू माफिया कितनी बड़ी पहुंच रखता है और अपने भूखंड पर सड़क ले जाने के लिए शायद भू माफियाओं द्वारा संबंधित विभाग व कुछ जनप्रतिनिधियों को अच्छा खासा तिलक भी लगाना पड़ा होगा, जिसके बाद पहले विरोध में उठ रही आवाज़ भी बंद हो गई और जिला प्लान द्वारा बस्ती के बजाय निर्जन जगह पर सीसी भी बना दिया गया
गाँव की गलियां पक्कीकरण की राह देख रही है यहां तक कि रुद्रपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी का हिस्सा टूटे शायद साल भर से ऊपर हो गया, उसको बनवाने के लिए जिला प्लान हो या किसी भी अन्य प्लान से कोई भी जनप्रतिनिधि वजट नहीं ला पाया ।
इस मामले में आज उपप्रधान सुनील व्यास और पूर्व प्रधान सुभाष उनियाल ने बताया कि पहले प्रधान द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी आपत्ति वापस ले ली थी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भू माफिया की पहुंच कहा तक हैं
सूत्रों से जानकारी यह भी आई है कि इस मार्ग के आगे कई जगहों पर बड़ी मात्रा में भूमि बिकी हुई है और कुछ जगहों पर निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है इसी वजह से यहां के लिए जिला प्लान से सड़क तक बन गई, बताया ये भी जा रहा हैं कि इसमें किसी भाजपा नेता का भी हाथ हैं इसका खुलासा जल्दी किया जायेगा ।
उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि मामले में लेखपाल को मौके पर जाकर रिपोट देने को कहा गया हैं ।