उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने फरीदाबाद (हरियाणा) से सीधे कोटद्वार के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इसी सप्ताह रामनगर के लिए भी सीधी बस सेवा प्रारंभ हो जाएगी।
कुछ दिन पूर्व फरीदाबाद (हरियाणा) के प्रवासियों ने सांसद बलूनी से भेंट कर उन्हें रामनगर और कोटद्वार तक सीधी बस सेवा का अनुरोध किया था। अभी तक उन्हें दिल्ली से ही पहाड़ों की बस सेवा मिलती थी।
सांसद बलूनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उक्त विषय में चर्चा की और आज हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की उपस्थिति में श्री बलूनी ने फरीदाबाद से कोटद्वार के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसी सप्ताह रामनगर के लिए भी सीधी बस सेवा प्रारंभ हो जाएगी।
फरीदाबाद बाल भवन बस स्टैंड पर सैंकड़ों उत्तराखंडी प्रवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रवासी संस्थाओं ने श्री बलूनी का आभार प्रकट किया कि लंबे समय से वे उक्त मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे और श्री बलूनी के माध्यम से उन्हें सीधी बस सेवा की सुविधा प्राप्त हुई है। फरीदाबाद और उसके निकट पलवल, बल्लभगढ़ और बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र में लाखों की संख्या में उत्तराखंड मूल के प्रवासियों की भारी संख्या निवास करती है।