उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से चार देहरादून जिले से और दो उधम सिंह नगर जिले से हैं। देहरादून में 3 मरीज और मसूरी से एक मामला सामने आया है ।इसके साथ ही बाजपुर और रुद्रपुर से एक-एक मरीज का सैंपल पॉजिटिव आए है।
देहरादून जिले के मरीजों का सैंपल एम्स में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था, जबकि उधम सिंह नगर के सैंपल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी लैब में टेस्टिंग हेतु भेजा गये थे।
ऊधम सिंह नगर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक रुद्रपुर जिला अस्पताल में और एक एलडी भट्ट अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। रुद्रपुर का युवक दिल्ली से और काशीपुर का युवक महाराष्ट्र से आया था। इन दोनों के नमूने जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। आज आयी जांच रिपोर्ट में दोनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 हो गई।
उत्तराखंड में अब मरीजों की कुल संख्या 88 हो गई है।