कल एक दुखद खबर सामने आई थी आपको बता दें जहां कल लगभग 8:00 बजे सायं के समय ग्राम बड़ेथ ढाईजूली पौड़ी गढ़वाल में श्री लाल सिंह रावत के 5 वर्षीय सुपुत्र आर्यन रावत को गुलदार ने अपना निवाला बनाया।
खबर की सूचना पाकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मृतक के परिवार को यथासंभव सहायता पहुंचाएं एवं संबंधित क्षेत्र में तुरंत पिंजरा लगाने के आदेश भी जारी किए।
वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी श्री मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि वे तत्काल मृतक के परिवार की हरसंभव मदद भी करवाएं।
विभागीय जांच, पोस्टमार्टम और अन्य विभागीय नियम से गुजरने के बाद पीड़ित को विभागीय सहायता प्राप्त करने में लंबा समय लग जाता है जिससे मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है।
इसी बात का संज्ञान लेते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दरियादिली दिखाते हुए परिवार के लिए 50 हजार की तात्कालिक सहायता भिजवाने के आदेश दिए।
वन मंत्री सुबोध उनियाल की सजक कार्यप्रणाली को देखकर विभाग का प्रत्येक कर्मचारी / अधिकारी मंत्री जी के कार्यों की सराहना कर रहा है।