आज 21 अक्टूबर, 2023 को जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ‘एनकैंटो’ का मंचन कर अपना पहला स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी थे l
श्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी वर्तमान में उत्तराखण्ड सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख हैं l इससे पूर्व श्री गैरोला जी अध्यक्ष, जलागम प्रबंधन समिति, अध्यक्ष, राज्य आपदा प्रबंधन, एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके है l
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे l श्री गैरोला ने संघ के कई आनुसांगिक संगठनों में कार्य किया है l उनकी भाजपा में राजनैतिक यात्रा टिहरी जनपद से प्राम्भ हुई l टिहरी भाजपा में कई दायित्वों का निर्वहन करने के उपरान्त श्री गैरोला उत्तर प्रदेश के समय में उत्तराखण्ड के भाजपा प्रदेश महामंत्री बने l राज्य गठन के बाद श्री गैरोला प्रदेश के पहले संगठन महामंत्री बने l 2007 में श्री गैरोला खण्डूरी सरकार में राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने l निशंक सरकार में वन विकास निगम के अध्यक्ष बने l साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे l 2017 में श्री गैरोला, त्रिवेन्द्र सरकार में राज्य जलागम प्रबन्धन समिति के उपाध्यक्ष रहे l
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति प्रसाद गैरोला द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुआ l साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य, श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल ने सम्मानित अतिथियों और गणमान्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ से औपचारिक स्वागत किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून के अध्यक्ष श्री राकेश नौटियाल जी ने की। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल जी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करी l
विद्यालय अध्यक्ष श्री राकेश नौटियाल जी ने अपने उद्बोधन में सम्मानित अतिथियों, गणमान्य सदस्यों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि – हम जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून में विभिन्न बच्चों के व्यक्तित्व और बहु-बुद्धिमत्ता में दृढ़ विश्वास करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चा विशेष है और हमारा सामूहिक प्रयास हर एक बच्चे को अद्वितीय, समग्र और सामाजिक योगदान देने वाला व्यक्ति बनाएगा। हम सर्वोत्तम बुनियादी सुविधाएँ, उच्च तकनीक प्रयोगशालाएँ, आधुनिक पुस्तकालय और पर्याप्त रूप से सुसज्जित चिकित्सा कक्ष, विशाल खेल के मैदान, कैफेटेरिया इत्यादि प्रदान करने के वचन के साथ यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक बच्चे का अच्छी तरह से सर्वांगीण विकास किया जाए।
कार्यक्रम के अगले चरण में विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति प्रसाद गैरोला द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरी – भूरी सराहना की l
कार्यक्रम में जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून के गणमान्य सदस्य संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमान कुलानन्द नौटियाल, अध्यक्ष, श्री राकेश नौटियाल, श्री सुरेश नौटियाल, प्रधानाचार्य, श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल, श्रीमती शालिनी नौटियाल, श्रीमती अर्चना नौटियाल, श्रीमती मीनाक्षी नौटियाल, श्री आर. एस. नेगी, श्री अमित शर्मा, अभिभावक गण, समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।