गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी गढ़वाल परिसर से विधि एलएलएम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा श्रेया रावत को डीजीपी अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी है। श्रेया रावत के पिता उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
उत्तराखंड में बेटियां हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने एलएलएम गोल्ड मेडलिस्ट श्रेया रावत को बधाई दी है।
डीजीपी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी गढ़वाल परिसर से विधि एलएलएम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा श्रेया रावत से मुलाकात की और उन्हें सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी गढ़वाल परिसर से श्रेया रावत ने विधि एलएलएम में गोल्ड मेडल हासिल करके राज्य का नाम रोशन किया है।
उनके पिता मुकेश रावत भी उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं और पुलिस मुख्यालय में उप निरीक्षक के पद पर हैं।
उनके पिता का कहना है कि यह सफलता मेरी बेटी को विषम परिस्थितियों में मिली है।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 2020 जुलाई से बीमार थीं और 13 मार्च 2021 को उनका देहांत हो गया था।
इसके बाद उनकी बेटी ने ही घर को संभाला है।