मुकेश बछेती
जनरल ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि उन्होंने पहले ही सभी अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों को चेतावनी दी थी कि 2 मार्च के बाद सभी लोग पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर रहेंगे, यदि कोई व्यक्ति 10 बजे से पहले या 5 बजे के बाद अपने आवास स्थान पर कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनरल ओबीसी एसोसिएशन और सरकार के बीच की यह तकरार अब धीरे-धीरे आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का काम करने लगी है।
देखिए वीडियो
इन दोनों के बीच की लड़ाई ने उत्तराखंड के शांत माहौल को एक बार फिर से गरमा दिया है। अगर यूं ही चलता रहा तो देखना दुखद होगा कि जनरल ओबीसी बनाम एससी एसटी की लड़ाई आखिर कहां जाकर समाप्त होती है !
मगर यह सुनिश्चित हो गया है कि सरकार और एसोसिएशन की बीच की लड़ाई लोगों के आपस में भाईचारा समाप्त करने के लिए मजबूर करने लगी है।