नैनीताल के जंगल में गुलदार का शव मिलने से मची सनसनी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के जंगल में एक गुलदार का शव मिलने से सनसनी मच गई। वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव रैस्क्यू कर पोस्ट मॉर्टम के लिए रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेजा। नैनीताल नगर से लगे बिरभट्टी के जंगल में आज सवेरे गुलदार का शव मिला, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, दो गुलदारों के बीच संघर्ष में इस वयस्क गुलदार की मौत हो गई होगी।
वन विभाग के रेंजर और उनकी टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्ट मॉर्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा। उन्होंने बताया कि, गुलदार की मौत आपसी संघर्ष से हुई होगी। बताया कि गुलदार चोटिल होकर पहाड़ी से नीचे गिरा होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी। इस क्षेत्र में गुलदारों की अक्सर चहलकदमी देखी जाती रही है। इन खूंखार जानवरों के अक्सर रिहायसी क्षेत्र में आने से क्षेत्र की जनता भी भयभीत रहती है।