अनुज नेगी
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में वनकर्मियों द्वारा की जा रही निरंतर गस्त के दावों की एक बार फिर पोल खुल गयी है। कल देर रात एक बार फिर एक जंगली गजराज ने राजाजी पार्क के गोहरी रैंज निकट लक्ष्मणझूला के भूतनाथ टैक्सी स्टैंड पर घुस आया। आते ही इसने जम कर उत्पात मचाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद नींद से जागे वन कर्मी मौके पर तो पँहुचे मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। आखिर वो जिमेदार रेंज के वन कर्मी कन्हा थे यह जांच का विषय है।
योगा फेस्टिवल पर आने वाले विदेशी पर आ सकता है संकट
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई उसके निकट ही 84 कुटी स्थित है, इन दिनों ऋषिकेश योग फेस्टिवल चरम पर है। अधिकतर विदेशी इसी छेत्र से हो कर 84 कुटी पँहुचते है। ऐसे में ये बिगड़ैल हाथी कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकता है। पिछले वर्ष भी एक हाथी ने मौनी बाबा छेत्र में एक शिवभक्त को मौत के घाट उतार दिया था। सबसे बड़ा सवाल है कि वनकर्मी कब तक चैन की नींद सोते रहेंगे।
“यह अज्ञात व्यक्ति है,जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है, ये घटना करीब रात एक बजे की है, उस वक्त हमारी गस्त टीम गरूड़ चट्टी में गस्त कर रही थी और योगा फेस्टिवल के चलते आजकल अगल से फोर्स लगाई गई है।”
ललित प्रसाद टम्टा, वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर पार्क