पीआईएल मे मांग कंगसाली हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित हो…
पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा मिले… परिवहन विभाग सभी स्कूल के वाहनों की फ़िट्नेस जाँच करे …
पीआईएल पर सुनवाई करते हुए
माननीय मुख्य न्यायाधीश नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से लिखित में जवाब माँगा… निजी पार्टीज़ को नोटिस
टिहरी के कंगसाली में सरकार और स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते असमय काल कवलित हुए 10 बच्चों की मौत के मामले में उमेश कुमार द्वारा दाख़िल जनहित याचिका पर सुनवायी करते हुए सरकार से जवाब तलब किया।
कोर्ट ने स्कूल प्रशासन सहित अन्य ग़ैरसरकारी रेस्पॉंडेंट्स को नोटिस जारी किया है।
उमेश कुमार ने इस घटना पर कई सवाल खड़े किए हैं।उमेश कुमार का कहना है कि जनहित याचिका इसलिए दाख़िल की ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना घटित हो।
उमेश कुमार ने कहा कि महारानी लोकसभा सांसद टिहरी ने आज तक पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात तक नहीं की।
इस मामले में उमेश कुमार ने कहा कि विधायक द्वारा शिक्षा अधिकारी पर दबाव बनाए जाने के ऑडिओ को भी कोर्ट में जमा कराएँगे और पार्टी बनाएँगे।
उमेश कुमार ने कहा आख़िर किसके दबाव में ईमानदार शिक्षा अधिकारी को निलम्बित किया गया !
उमेश कुमार ने कहा की वो अभी और कई बड़े मामले खोलेंगे और जनहित याचिकाए भी दाख़िल करेंगे।