रिपोर्ट-जगदम्बा कोठारी
देहरादून। एक ओर जहां वन विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों का पीएफ का करीब 45 लाख रुपए का विभाग के ही अधिकारियों ने गबन कर दिया है, साथ ही कर्मचारियों को पांच माह से वेतन ही नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर वन विभाग के मुखिया यानी कि पीसीसीएफ अनूप मलिक ने अपने कार्यालय में 2 लाख के पर्दे सहित 5 लाख की टेबल लगवाई है।
हाल ही में पीसीएफ अनूप मलिक ने वन विभाग के मुख्यालय में शीशम की लकड़ी से निर्मित 5 की टेबल अपने कार्यालय में लगवाई है। इतना ही नहीं साहब अपने कार्यालय में 2 लाख रुपए के ऑटोमेटिक पर्दे , 25 हजार की कॉफी टेबल, 1 लाख 50 हजार रुपए की कुर्सियां, 1 लाख 86 हजार की अतिरिक्त टेबल सहित 2 महीने के भीतर करीब 10 लाख रुपए से अधिक का खर्चा अपने ऑफिस के साजो समान और डेकोरेशन पर खर्च कर दिया। वन विभाग को कर्मचारियों का वेतन देने के लाले पड़े हैं, लेकिन अपनी शान और शौकत पर खर्च करने से कोई परहेज नहीं।
वन विभाग को हाल ही में ईपीएफओ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों के 45 लाख रुपए से अधिक के पीएफ घोटाले में नोटिस भेजा है, अपने कर्मचारियों के पीएफ का हिसाब देने के बजाय विभाग के मुखिया अपनी शान और शौकत पर लाखों रुपए खर्च कर राज्य सरकार को चूना लगा रहे हैं। जानकारों की माने तो 5 लाख रुपए की टेबल तो मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नहीं है, जबकि वन विभाग के मुखिया इतने महंगे शौक फरमा रहे हैं।