रिपोर्ट/बिजेन्द्र राणा
लोक संहिता प्रतिनिधि पोखडा:
गढ़वाल संसदीय सीट के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इं० डीपीसी रावत ने कहा विकासखंड पोखडा के अंतर्गत ग्राम सभा बीजेपी कांग्रेस के राज मे विधायक निधि केवल विधायक प्रतिनिधि तक ही सीमित रही हैं।
इं० डीपीसी रावत ने कहा कि, पिछले 10 साल से ग्राम बासाई में डामरीकरण नहीं हुआ है। यह केवल इस गाँव का मामला नहीं है पूरे पोखडा, बीरोंखाल, एकेश्वर ब्लॉकों की हालाता है, जिसका नतीजा आज लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे है। जो कि बीजेपी कांग्रेस के विधायक सतपाल महाराज ने क्षेत्रीय विकास का अनदेखा किया।
जो कि आज युवाओं व ग्राम विकास समिति के युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क सफाई अभियान चलाया। जिससे कि चौबट्टाखाल विधानसभा मे एक चर्चा का बिषय बना हुआ है। जब कोई भी काम अगर ग्राम सभा के लोगो ने ही करना है तो विधायक को जिताकर कोई फायदा नही है। इस बार ग्राम बासाई ने मन बनाया है कि, बीजेपी कांग्रेस का सफाया करके अपने क्षेत्रीय लोगो को विधानसभा तक पहुचाने मे पूरा जोर लगाएगी। ताकि जो हमारे लोकल मुदो पर फोकस करे।
इं० डीपीसी रावत ने कहा कि आज तक बीजेपी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को जिताकर इन पार्टियों व विधायक सांसद का विकास हुआ है। पर चौबट्टाखाल विधानसभा में कोई काम नहीं हुआ है। यहां से पिछले 25 सालो से बीजेपी कांग्रेस के विधायक सतपाल महाराज ने कोई एक नया काम नहीं किया। और आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी यहां से ही सांसद विधायक रह चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल, भी चौबट्टाखाल विधानसभा से पर विकास केवल कागजों पर ही नजर आया है।
इं० डीपीसी रावत ने कहा कि, पहाड़ो मे लोकल मुदो पर कोई भी सरकार काम नही कर सकी है। धारा 370 (ड़ी) मूल निवाश वर्ष 1950, रोजगार-स्वरोजगार, लघु कुटीर उद्योग, पहाड़ो मे युवाओ को आत्मनिभार बनाना, अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य, गाँव- गाँव सड़क, पानी बिजली, भू अध्यादेश हिमांचल की तर्ज पर, आदि बहुत से मुदे है|
जिस पर इन सरकारों ने आजतक कोई काम नही किया है। केवल पडोशी राज्यो की मिली भगत से प्रदेश मे भूमाफियों खनन बन माफियो का जाल फैला है और नेताओं की जेब भरी है। आज सरकार आबकारी, खनन वन माफियो से वसूली करके सरकार प्रदेश का खर्चा निकाल रही हैं।
बाहरी राज्यों के लोग प्रदेश में अवैध मस्जिदों का निर्माण कर रहे हैं और हमारे पूर्वजों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और सरकार अभी भी कुम्भकरण की नींद मे सो रही हैं। सरकार और प्रशासन घोटाले करने में मस्त है।