स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने धूमधाम से मनाया। तहसील परिसर जखोली में उप जिला अधिकारी द्वारा राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया। जिसके बाद सभी राज्य आंदोलनकारियों ने नागराजा गैस एजेंसी में ध्वजारोहण किया। राज्य आंदोलनकारी एवं भूतपूर्व सैनिक हयात सिंह राणा ने कहा है कि यह भारत आंदोलनकारियों की देन है। अब लोगों में गुलामी की मानसिकता नहीं रह गई है। आंदोलनकारी सुरेंद्र प्रसाद सकलानी ने सभी राज्य वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर डॉक्टर गोपाल दत्त काला, गिरीश नेगी, रमेश पंवार, द्वारिका प्रसाद कोठारी सहित दर्जनों राज्य आंदोलनकारी शामिल थे।