भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी सूचना अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से दी।
जिसके पास से ही सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के लिए बधाइयों का तांता लग गया।
मुख्यमंत्री धामी ने लिखा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी Rishabh Pant जी को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
मेरी ओर से ऋषभ पन्त जी को हार्दिक शुभकामनाएं !