वर्तमान समय में पूरी मानव जाति कोरोना संक्रमण के कारण संकट में है। हर व्यक्ति इस समय संघर्ष कर रहा है और स्वयं के जीवन को बचाने की हर कोशिश कर रहा है ।
कुछ सामाजिक राजनीतिक संगठन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं ताकि महामारी के इस दौर में सब लोग एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकें। लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस महामारी के समय भी सिर्फ अपना हित और स्वार्थ दिखाई दे रहा है।
पौड़ी में कुछ तथाकथित पत्रकार कोरोना संक्रमण के इस दौर में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के बजाए प्रेस क्लब को भंग करने तथा नई कार्यकारिणी के गठन की जद्दोजहद में लगे हैं।
इन पत्रकारों की इस हरकत ने पूरी पत्रकार जाति को शर्मसार किया है। देश का हर पत्रकार जहां अपनी जान पर खेलकर सूचनाओं के आदान-प्रदान में जुटा है ।वहीं पौड़ी के कुछ तथाकथित पत्रकार प्रेस क्लब को भंग कर नई कार्यकारिणी गठन की जद्दोजहद में लगे हैं।
वही गढ़वाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री की ओर से बताया गया है कि, वर्तमान में कोरोना महामारी में प्रत्येक व्यक्ति और संगठनों को अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए लेकिन जिस तरह से उन्हें कुछ लोगो द्वारा कार्यकारिणी को भंग करने की कोशिश की जा रही है। वह समाज हित मे सही नही है इस वक़्त संगठन को मजबूत करने और जरूरतमंदों की सहायता करने का प्रयास करना चाहिए था।