स्थान रामनगर
रिपोर्ट विशाल सक्सेना
उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन को अब पूरे वर्ष खोलने की अनुमति मिल गई है।
ज्ञात हो की पहले बरसात शुरू होने पर 30 जून को गर्जिया पर्यटन जोन बंद कर दिया जाता था मगर अब पूरे वर्ष इसे संचालित किया जाएगा अत्यधिक वर्षा के समय पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर तब इसे बंद किया जाएगा नेचर गाइड्स लगातार कॉर्बेट प्रशासन को गर्जिया पर्यटन जोन वर्ष भर खोले जाने की मांग कर रहे थे अब पूरे वर्ष पर्यटक गर्जिया जोन में जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेगे कार्बेट टाइगर रिजर्व के गर्जिया पर्यटन जोन को पूरे वर्ष भर खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद से ही जोन से जुड़े सभी नेचर गाईडों और जिप्सी एसोसिएशन के लोगो मे खुशी का माहौल देखने को मिला।