होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें, उत्तराखण्ड(Uttarakhand Medical service selection Board) के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के बैकलॉग सहित 24 पद रिक्त है।
होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो गए हैं।(latest job vacancy in Uttarakhand medical)
कोई भी उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखता है और पात्रता को पूरा करता है, वह 5 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां:(UMSSB latest job vacancy 2022)
आवेदन शुरू: 15/06/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/07/2022
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 05/07/2022
आवेदन के लिए शुल्क(UMSSB latest job Recruitment 2022)
सामान्य / अनारक्षित (UR)-2000/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)-1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)-2000/-
अनुसूचित जाति (SC)-1000/-
अनुसूचित जनजाति (ST)-1000/-
दिव्यांगजन (PH)-1000/-
आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से का भुगतान करें।
आयु सीमा:(Jobs Recruitment in Uttarakhand 2022)
अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2021 तक
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष। होनी चाहिए।
पदों की संख्या:(UMSSB latest job vacancy 2022)
Uttarakhand Medical service selection Board ने कुल 24 पदों पर विज्ञापन जारी किया है।
शैक्षिक योग्यता:(Jobs Recruitment in Uttarakhand 2022)
सेवा में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित अनिवार्य अर्हताएंवहोनी चाहिए:
बी०एच०एम०एस० डिग्री, जिसके पाठ्यक्रम के पठन अवधि साढ़े चार वर्ष एवं एक वर्ष की अनिवार्य इर्न्टनशिप ।
परन्तु एम०डी० ( परास्नातकों) धारकों को अधिमान दिया जायेगा। प्रार्थी को होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तराखण्ड से स्थाई रूप से पंजीकृत होना चाहिए।
अधिमानी अर्हताएं: – अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगाजिसने:
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
अभ्यर्थी का होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तराखण्ड में ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक वैध / नवीनीकृत स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन :(UMSSB latest job Recruitment 2022)
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
Jobs Recruitment in Uttarakhand 2022आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
Uttarakhand Medical service selection Board के फॉर्म को अंतिम जमा जमा करने पर प्रिंट आउट लें।