नीरज उत्तराखण्डी
बोलती तस्वीर
पुरोला
पुरोला के नगर पंचायत में असंतुष्ट चल रहे चार वार्ड सदस्यों ने एक बार फिर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मनमानी करने वार्ड 01 में बने शौचालय,खेल मैदान व गौसदन में कार्य करवाने के बाद निविदाएं आमंत्रित करवाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया और जांच की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड 01,02,03 व 06 के सभासदों के साथ द्वेष भाव रखते हुए सौतेला व्यवहार करते आ रहे हैं।बिना सभासदों की सहमति से कार्य करवाये जा रहे हैं ।
सभासदों ने ज्ञापन में कहा कि वार्ड 01 पुरोला गांव में शौचालय निर्माण,खेल मैदान व गौसदन का निर्माण करवाया गया लेकिन कार्य पहले करवाये गए जबकि निविदाएं बाद में आमंत्रित की गई ।
वही स्वछ भारत के अंतर्गत वार्ड 02, वार्ड 03 व वार्ड 06 को शौचालय निर्माण से वंचित कर दिया गया। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपने चहेते लोगों को ठेकेदारी देने की मनसा से यह सब किया जा रहा है ।
सभासदों ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में लगाई गई निविदाओं की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन पर वार्ड 01 से भुवनेश उनियाल,02 से सुषमा चौहान,03 से धनवीरी देवी व 06 के विनोद नौडियाल के हस्ताक्षर हैं।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि खेल मैदान शौचालय निर्माण किये जाने के लिए पहले निविदाएं लगाई गई है वर्तमान में जो निविदाएं आमत्रित की गई है वह पूर्व निवादा में गठित एग्रीमेंट के अतिरिक्त जो काम करवाये जाने है उसके लिए लगाई गई है। सभासदों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है ।