मनोज नौडियाल/कोटद्वार
कोटद्वार में लॉकडाउन के दौरान सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है। ढील के दौरान आमपडाव व लकडीपडाव सहित कई अन्य स्थानों पर सामान खरीदारी करने को आने वाले लोग सामाजिक दूरी बना कर सामान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही खुद पर भारी पड़ सकती है।
कार व बाईक में एक सवारी के नियम की भी खूब धज्जियां उड़ाई गई ।
कुछ लोग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों में जागरूकता की कमी कोरोना वायरस को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन अपने कार्य को प्राथमिकता न देते हुए अन्य कार्यो में लगा हुआ है ।
सोमवार लगभग बारह बजे आमपडाव क्षेत्र में एक साथ करीब 40 महिलाएँ ढोल के साथ जा रही थी। जिन्हें न तो पुलिस का डर लग रहा था और ना ही प्रशासन का भय । करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामा के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। इससे पुलिस व प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।