जनता के लिए मिसाल बने मनोज पटवाल
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने त्याग की भावना दिखाकर एक अनूठी मिसाल कायम की हैं। बता दें कि, एक ओर जहां आज के भोगवाद के युग में व्यक्ति के अंदर त्याग की भावना कम होती जा रही है वहीं दूसरी ओर आज के इसी समाज में कुछ आदर्श व्यक्तित्व ऐसे भी हैं जो उनको मिलने वाले उपहार पर खर्च होने वाली धनराशि को जनहित में त्याग देते हैं और इन्हीं नामों में एक नाम भाजयुमो के मीडिया प्रभारी एवं निदेशक राज्य सहकारी बैंक मनोज पटवाल का भी आता है।
गत दिवस राज्य सहकारी बैंक कर्मियों को दीवाली पर 20 हजार के तोहफे खरीदकर भेंट करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया था, लेकिन पटवाल ने इस उपहार को यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि उनके उपहार पर खर्च होने वाली धनराशि को किसी जरूरतमंद किसान का कर्जा चुकाने में लगाया जाए।
ज्ञात हो कि, आज भारत समेत पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। अर्थव्यवस्था की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। छोटे व्यापारी किसान सबके सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसे में जरूरत है ऐसे जनप्रतिनिधि की जो अपने लिए सम्मान में अर्जित धनराशि को जनहित में त्याग दे। एक युवा होने के नाते पटवाल की यह पहल प्रदेश के सभी युवाओं के लिए अनुकरणीय है।