टिहरी के चंबा ब्लॉक के एक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा अधीक्षक पुखराज सिंह पर क्षेत्रवाद सम्बंधित टिप्पणी एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया हैं ।
स्वास्थ्य कर्मियों ने पत्र लिखकर समस्त मामला सम्बंधित DM तथा CMO के संज्ञान में डाला हैं।
शिकायत में स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि, चिकित्सा अधीक्षक पुखराज सिंह ने अपनी सहकर्मी तिलोत्मा नेगी को सम्बोधित करते हुए समस्त कार्मिकों पर क्षेत्रवाद सम्बंधित टिप्पणी एवं गाली गलौज की गयी।
उन्होंने बताया कि, चिकित्सा अधीक्षक ने सभी पहाड़ी चोर एवं भूखे नंगे परिवार से हैं, जो की उच्च पद पर बैठे अधिकारी द्वारा अत्यंत अशोभनीय व्यव्हार है।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना हैं कि इस अभद्र व्यवहार को लेकर बैठक की गयी और तिलोत्मा नेगी के साथ किये गये दुर्व्यवहार के बारे में पूछा गया तो चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा फिर से समस्त स्टाफ के सामने नेगी जी से दुर्व्यवहार किया गया तथा भविष्य में देख लेने की धमकी दी गयी।
मीटिंग के बाद चंबा ब्लॉक के चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा तुरंत एक पत्र लिख कर समस्त मामला सम्बंधित DM तथा CMO के संज्ञान में डाला गया।
साथ ही चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।