उत्तराखंड,ऊ. सि. नगर.
किच्छा -दिलीप अरोरा
कुछ दिनों से व्यापारी नेता शहर की दुकानें खुलवाने की बात तो करते रहे है लेकिन कोई भी इसके लिए प्रशासन स्तर तक अपनी बात रखने में असमर्थ ही रहा।क्योंकि पिछले बहुत समय से दुकानें बंद होने से दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे है।
इसलिए दुकानदार चाहते थे कि, कोई नेता या व्यापारी नेता इसके लिए आगे आकर और व्यापारियों का पक्ष रखे और दुकानें खुलने की प्रशासन से परमिशन मिल सके।लेकिन कोई भी इस पर सही से हिम्मत नहीं जुटा सका।
जिस पर आज कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने व्यापारियों की समस्या को समझते हुए आज आगे आकर एस डी एम नरेश दुर्गापाल को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि, दुकानदारों को उनके प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाए. क्योंकि बहुत समय से दुकानें बंद होने से उनके आगे समस्या उत्पन्न हो रही है। और उन्होंने यह भी कहा कि, जो नियम है उनका पालन किया जायेगा ।जो नियमों का पालन न करे उसका चालान काटा जाए।
इसके बाद व्यापार मण्डल पूर्व महामंत्री ने भी एस डी एम को बोला अगर अभी दुकाने खुलवाना यदि संभव न हो तो प्रशासन थोड़ा टाइम और बढ़वा दे ताकि कुछ हद तक समस्या जो आ रही है वो समाप्त हो सके।
इस मौक़े पर वहा मौजूद युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने भी एसडीएम से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को नजर मे रखने की बात भी कही।जिस पर एसडीएम नरेश दुर्गपाल ने उनको पूर्ण भरोसा तो नहीं दिया लेकिन दुकानदारों की समस्या को समझते हुए इस पर विचार करने की बात जरूर कही।
अब देखना होगा की क्या हरीश पनेरू की ये मुहिम रंग लाती है और व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान इससे आ पायेगी या फिलहाल यूं ही चलता रहेगा।