Ad
Ad

विधायक राजकुमार पोरी ने किया पौड़ी मे संडे मार्केट का उद्घाटन

 

जयप्रकाश

पौड़ी गढ़वाल:— पौड़ी शहर में विधायक राजकुमार पोरी ने अपने विधानसभा पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में संडे मार्केट का उद्घाटन रिबन काटके की किया, इस मार्केट में स्थानीय व्यापारियों के द्वारा अपने उत्पादों को सस्ते दामों पर प्रत्येक सप्ताह के रविवार को बेचा जाएगा, अब बड़े शहरों की तर्ज पर संडे बाजार पौड़ी मै भी सभी उत्पाद एक ही जगह पर मिल जाएगे, वही व्यापार संघ के अध्यक्ष विनय शर्मा ने भी यह एक अच्छी पहल के साथ पौड़ी शहर में स्थानीय व्यापारियों एवं छोटे व्यापारियों की आर्थिकी मजबूत करने का यह एक अच्छी शुरुवाती बताई,उन्होंने कहा कि इस बाजार में स्थानीय लोगों को अपने उत्पादों को बेचने का अवसर मिलेगा तथा साथ ही एक छत के नीचे सारा सामान प्राप्त हो जाएगा. वही विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि यह पलायन रोकने की शुरुआती पहल है, जिसके परिणाम भविष्य में अच्छे आएंगे।क्योंकि पलायन से सबसे ज्यादा स्थिति जनपद पौड़ी की खराब हुई है। इस पहल पर राजकुमार पोरी ने जनपद पौड़ी के समस्त व्यापारियों को संडे बाजार के खुलने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं व्यापार में आर्थिकी उन्नति और स्वालंबी बनने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

 

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts