जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गांधी पार्क में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
रिपोर्ट- महेश पंत
जिला ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गांधी पार्क में जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। ” सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश कुमार ने प्रतिभाग किया एवं शासन के प्रतिनिधि के रूप में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु शिविर में मौजूद रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह, भाजापा प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्टाफ शिविर मे मौजूद थे।
जनसमस्याओं के मौके पर निस्तारण हेतु, विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जिनमें संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 301 आवेदन पत्रों का पंजीकरण किया गया। लगभग 138 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिनमें समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित पेंशन विधवावस्था, दिव्यांग पेंशन, यूडीआईडी कार्ड आदि से संबंधित विभिन्न मामले निस्तारित किए गए। जिसमें से शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 15 दिनों में कर दिया जाएगा।
शिविर में आए कई लोगों ने अपनी समस्याओं का मौके पर निदान हो जाने से प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं आगामी 29 जनवरी को दरू एवं 30 जनवरी को किच्छा मंडी समिति परिसर में ब्लॉक स्तरीय ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिला प्रशासन ने बताया कि, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक अविलंब दिलाए जाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। शिविर में आए कई लोगों ने अपनी समस्याओं का मौके पर निस्तारण होने से प्रसन्नता व्यक्त की। जिला प्रशासन ने ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील जनता से की है।