जगदम्बा कोठारी
जनपद पौड़ी के नैनीडांडा ब्लाॅक राजस्व उप निरिक्षक क्षेत्र के गौलीखाल चौकी के एक पटवारी का विवादित वीडियो सामने आया है।
वीडियो गौलीखाल राजस्व क्षेत्र के पटवारी, जिसका नाम दिलशाद खान है का है जिसमे पटवारी आंगनबाड़ी सेविका से अभद्रता करते हुए हाथ से मोबाईल छीनते हुए दिख रहा है।
देखिए वीडियो
दरअसल सरकार के आदेश पर आंनबाड़ी सेविकायें कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं। इसी दौरान एक दबंग और कर्तव्यनिष्ठ आंगनबाड़ी सेविका ने बिना मास्क पहने और पुलिस लिखी बाईक पर घूमते पटवारी को देखा तो उसे रोककर मास्क लगाने की सलाह दी। बस यह सुनते ही पटवारी का पारा चढ़ गया और वह महिला सेविका को धमकाने लगा।
जब आंगनबाड़ी सेविका पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगी तो बचाव मे पटवारी दिलशान मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश करते हुए आंगनबाड़ी सेविका को अपने पद की धौंस दिखाने लगा लेकिन कर्तव्यनिष्ठ सेविका भी लगातार पटवारी से मास्क न पहनने का कारण पूछती रही। इसी दौरान वीडियो बनाने से बौखलाये पटवारी ने महिला आंगन बाड़ी सेविका का हाथ पकड़कर उनसे मोबाईल छीन लिया।
बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी का घर उधमसिंहनगर है और वह आये दिन घर से पौड़ी पुलिस लिखी हुई बाईक पर बेरोकटोक आने जाने के साथ ही बिना मास्क पहने घूमता है। जबकि उधमसिंह नगर भी कोरोना संक्रमण को लेकर हाॅट स्पाॅट जिलों मे शामिल हो चुका है।
ऐसे मे राजस्व पुलिस की धौंस लिए यह पटवारी बिना सुरक्षा उपायों के पुलिस लिखी मोटर साईकिल मे खुलेआम घूम रहा है और जब महिला सेविका ने इसे टोका तो पटवारी ने महिला के हाथ से मोबाईल ही छीन लिया।
ऐसे मे यह पटवारी समाज के साथ अपने परिवार को भी खतरे मे डाल रहा है। वहीं पटवारी की इस हरकत से आंगनबाड़ी संगठन मे भारी आक्रोश है। संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल ने पटवारी द्वारा महिला कर्मी का हाथ पकड़ना और मोबाईल छीनने की घटना पर पौड़ी जिलाधिकारी से शीघ्र आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
अब ऐसे मे देखना है कि पौड़ी जिला प्रशासन अपने इस बिगडैल पटवारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।