पुलिस कर्मी से मारपीट में चार के खिलाफ वारंट जारी
::::::::पर्वत जन फॉलोअप:::::::
– सरेंडर न करने पर सीजीएम कोर्ट ने जारी किए वारंट, पुलिस खोज में जुटी
– नगर में पांच दिन पूर्व कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने पुलिस कर्मी के साथ की थी मारपीट
पिथौरागढ़। सुशील खत्री
नगर में पांच दिन पूर्व पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने पर सीजीएम कोर्ट ने चार लोगों खिलाफ वारंट जारी किया है। जबकि एक व्यक्ति जमानत पर है। पुलिस आरोपियों की खोज में जगह-जगह दबिश दे रही है।
कोतवाल ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन कोई आरोपी सरेंडर करने नहीं पहुंचा। जिस पर कोर्ट ने वारंट जारी किए है। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एक बीते बुधवार को आरोपी तपन रावत को पकड़ा था। वर्तमान में वह जमानत पर है। बता दें कि बीते रविवार को सिल्थाम में कांग्रेस के पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, मन्नू ठकुराठी, राहुल लुंठी, अजय लुंठी, कुक्कू लुंठी का पुलिस कर्मी प्रवीण राय के साथ विवाद हो गया था। इन पर आरोप है कि इन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी।
——————
पांच दिन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पिथौरागढ़। पुलिस कर्मी के साथ मारपीट हुए पांच दिन हो गए है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। अपने ही विभाग के कर्मी को पुलिस इंसाफ दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस अपने ही कर्मियों को समय रहते इंसाफ नहीं दिला रही तो आम जनता को कैसी दिलाएगी।
———————
कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी हुई है।
– ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल पिथौरागढ़।
—————-