कमल जगाती, नैनीताल
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर नहीं दी सूचना, जबकि एक वैब-साइट में जाकर डीटेल लेने को कह दिया ।
उत्तराखण्ड में हल्द्वानी निवासी आर.टी.आई.कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में आर.टी.आई.के माध्यम से 2
मई 2019 को सूचना मांगी थी। हेमंत ने केंद्रीय जन सूचना अधिकारी (के.लो.सू.अ.), प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे अपने पत्र में उपरोक्त सूचनाएं मांगी थी।
हेमंत के सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली, के अवर सचिव एवं के.लो.सू.अ.ने कहा:-
प्रश्न 1&2 :- हेमंत ने पूछा कि जब से प्रधानमंत्री ने पद संभाला तब से आज तक विभाग ने उनके नाश्ते, लंच, टी, और डिनर में कितना सरकारी धन खर्च कर दिया है ? यह धन किस विभाग द्वारा दिया जाता है ?
उत्तर 1&2 :- प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि भोजन से संबंधित खर्चे से जुड़ी जानकारी व्यक्तिगत प्रकृति की है जिसे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रकटन से छूट है। यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की निजी वस्तुओं पर सरकारी मद से कोई खर्च नहीं किया जाता है ।
प्रश्न 3 :- प्रधानमंत्री ने जब से शपथ ली है तब से अभी तक उन्होंने कितने देश विदेश की हवाई यात्राएं की हैं ?
उत्तर 3 :-प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों और चार्टर्ड प्लेन से संबंधित जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के वैब साइट लिंक www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/ पर उपलब्ध है।
प्रश्न 4 :- उन्होंने अंत मे पूछा था कि इन देश-विदेश के दौरों में कितना सरकारी धन खर्च किया गया है।
जवाब 4 :- प्रधानमंत्री द्वारा किये गए घरेलू दौरे की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय की वैब-साइट www.pmindia.gov.in पर उपलब्ध है।
हेमंत ने पर्वतजन को लिखे संदेश में कहा है कि
“प्रधानमंत्री कार्यालय से जब दो बार सूचना मांगी तो उन्हे सूचना नहीं दी गई और उनकी वैब साइट में देखने को कहा। इसके बाद मैंने केंद्रीय सूचना आयोग से शिकायत की और प्रधानमंत्री कार्यालय ने, फटकार के बावजूद अपने जवाब में वैब साइट का ही हवाला दिया है ” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना आयोग का भी आदर नहीं किया, और यहां सूचना के अधिकार, अधिनियम का बड़ा उल्लंघन किया गया है ।