देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि मीडिया का दायित्व लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों के समान ही महत्वपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बदलते समय में भी प्रिंट मीडिया की प्रमाणिकता बनी हुई है, और पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने में सक्षम है।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार यूनियनों की भूमिका पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने में अहम होती है। प्रेस समाज का आईना है, जिसे आलोचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने के साथ-साथ समाज की सकारात्मक बातों को भी सामने लाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने देवभूमि पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मीडिया और पत्रकार का घालमेल घातक : सूचना आयुक्त
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि आज पत्रकार और मीडिया के बीच का अंतर खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपनी वास्तविक भूमिका पहचाननी होगी, क्योंकि अनियंत्रित रूप से हर कोई पत्रकार बनता जा रहा है, जिससे मीडिया की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री विनोद उनियाल, सरोजनी सेमवाल, अरुण शर्मा, डी. डी. मित्तल, पंडित विजेंद्र कुमार ममगई, डॉ. एम. आर. सकलानी, पंडित सुभाष चंद्र जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार व्यक्त किए।
पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उपस्थित पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार कभी भी अपनी परेशानियों को लेकर उनसे मिल सकते हैं, और वे हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने की, जबकि संचालन प्रदेश महासचिव डॉ. वी. डी. शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, कवि, साहित्यकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।