अनुज नेगी,पौड़ी
सरकार एक ओर जहां पूरे देश में पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जा रही है,वही दूसरी और दबंग अधिकारी अपनी मनमानी करके सड़क बनाकर सैकड़ो हरे पेड़ों को नुक्सान पहुँचा रहे है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल लैंसडौन तहसील के अंतर्गत चिंबो-गुड़ला ग्रामीणों के लिए नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है, चिंबो-गुड़ला मोटर का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग लैंसडौन करा रहा है,मगर लोक निर्माण विभाग ने उक्त मोटर मार्ग में कार्य के लिए वन विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नही ली है।जिससे कारण सैकड़ों हरे पेड़ मलवे में दफन हो गए हैं और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है,वही दूसरी ओर प्रशासन को शिकायत करने में बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आपको बतादे सरकार ग्लोबलवार्मिंग से बचने के लिय़े तरह तरह की योजना चला रही है।मगर लोक निर्माण विभाग में कुछ दबंग अधिकारी अपनी इन हरकतों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
वहीं जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लाल सिंह रावत से बात की गई तो उनका कहना है,उक्त भूमि वन पंचायत की है,जिसमे ग्रामीणों सहमति से सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है।
“उक्त भूमि वन पंचायत की है,हमने पहले भी इस सड़क का निर्माण कार्य बन्द कराया था,और इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी लैंसडौन से भी की थी।”
राखी जुयाल-वन क्षेत्राधिकारी