दीपक मिशवाण
राहुल गांधी के फोटो के ऊपर जूता रखने वाले कर्मचारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र धरना प्रदर्शन के दौरान एक कर्मचारी के द्वारा राहुल गांधी के फोटो के ऊपर जूता रखने पर टिहरी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नई टिहरी पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
आपको बता दें कि कल टिहरी जिले में जनरल ओबीसी संघ ने राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के द्वारा राहुल गांधी की फोटो के ऊपर जूता रखकर विरोध जताया। जिसको लेकर टिहरी जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और नई टिहरी पुलिस थाने में जाकर उक्त कर्मचारी के खिलाफ कर्मचारी नियमावली के तहत एफ आई आर दर्ज करने की मांग की और साथ ही प्रार्थना पत्र दिया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक संगठन में विरोध करने के लोगों के अपने-अपने तरीके हो सकते हैं, परंतु किसी का मान सम्मान नहीं गिरा सकते हैं। जैसा कि कल एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की फोटो के ऊपर जूता रखकर देश के साथ ही साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही इस पर एफ आई आर दर्ज नहीं की जाएगी तो सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
वहीं नई टिहरी थाना के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रार्थना पत्र ले लिया गया है और मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।