जेल से फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी का खुलासा
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में हल्द्वानी के व्यवसायी को जेल से फोन पर धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी का एस.एस.पी.ने खुलासा किया है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी पुलिस ने जय गुरु ज्वेलर्स की स्वामी रीता खंडेलवाल से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में खुलासा किया है। एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल तफ्तीश शुरू की और फिरौती के लिए जेल में फोन मुहैय्या करने वाले कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में जेल की सुरक्षा पर भी कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। जेल के अंदर मोबाइल की उपस्थिति और फिरौती के लिए फोन करने के बाद फोन कॉल की लोकेशन ली गई। लोकेशन सितारगंज जेल आने के बाद, पुलिस के होश उड़ गए। जेल के अंदर से फोन किया गया था जिसके बाद पुलिस ने चार दिन के भीतर मामले का खुलासा करते हुए केस को खोला है।
एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि, एक जनवरी को जयगुरु ज्वेलर्स की मालकिन रीता खंडेलवाल ने पुलिस को बताया कि, उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके किसी दल्लू नाम के व्यक्ति ने पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नहीं देने पर पीड़िता और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सी.ओ.सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एस.ओ.जी.के साथ संयुक्त टीमों का गठन किया और जांच शुरू कर दी।
जांच में पता चला कि, जेल से फोन किया गया था जिस्के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस ने मामले में शामिल दो महिलाओं के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है।