इस बार सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल मनाया जाने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह इस बार सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से मनाए जाने वाला सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा। हरिद्वार में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करते हुए यातायात जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनडी तिवारी यूथ हॉस्टल से रवाना हुई बाइक रैली शहर भर के कई स्थानों से होते हुए गुजरी और आम लोगों को सुरक्षित और सतर्क ढंग से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि, सड़क सुरक्षा माह में हमारे द्वारा सभी प्रकार के कार्य किए जा रहे है। जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। जो हमारी कमियां होगी, उसको भी हमारे द्वारा सुधारा जाएगा और इस महीने में इसको बड़े अभियान के रूप में करने का उद्देश्य है। हमारे द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया है। इसमें एक विशेष थाना बनाया जाएगा और लोगों को सड़क सुरक्षा को देखते हुए जागरूक किया जाएगा। साथ ही हमारे द्वारा रोशनाबाद में टेस्ट ड्राइव रूट भी बनाया गया है और लोगों को तभी ड्राइविंग लाइसेंस मिलेंगे जो इस रूट पर प्रमाणिकता से ड्राइविंग कर सके। उनको हमारे द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
सड़कों पर वाहन चलाते हुए दुर्घटना ना हो इसको लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा पूरे महा अभियान के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सके, साथ ही जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग से थाना भी बनाया जा रहा है, जो सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर सके।