छात्रवृत्ति घोटालों में जिला स्तर पर गठित एसआईटी के बाद उधम सिंह नगर ने दो कॉलेजों में हुई छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा किया है।
बाजपुर के दलालों ने कॉलेज के मालिकों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों के खाते हरियाणा और मेरठ के कॉलेजों में खोले तथा लाखों रुपए की छात्रवृत्ति हड़प ली।
उधम सिंह नगर के एसएसपी ने आज मीडिया से यह खुलासा शेयर करते हुए कहा कि जल्दी ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
दलालों ने बाजपुर के लोगों से छात्रों के तमाम तरह के प्रमाण पत्र एकत्रित किए और कई जनरल छात्रों को भी sc-st तथा ओबीसी का दिखा कर उनके दाखिले दिखाकर छात्रवृत्ति का लाखों रुपए हड़प कर लिया।
बाजपुर के दलालों ने ऋषि इंस्टिट्यूट आप टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ तथा ब्राइटलैंड स्कूल रेवाड़ी हरियाणा मे फर्जी दाखिले दिखाकर लाखों रुपए की छात्रवृत्ति हड़प कर ली।
पुलिस ने इन दलालों के साथ-साथ कॉलेजों के स्वामी और बैंकों के खिलाफ बाजपुर और जसपुर मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।