कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
रुद्रपुर उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने गए कर्मचारियों को विधायक तिलक राज बेहड़ के विरोध का सामना करना पड़ा, विधायक बेहड़ ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई, बल्कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक पटक कर तोड़ भी दिया, उन्होंने ऐलान किया है कि जहां मीटरों का विरोध होगा, वहां तिलक राज बेहड़ स्थानीय लोगों के साथ खड़ा होगा, उन्होंने साफ कहा कि गरीब जनता का खून चूसने नहीं दिया जाएगा।
दरअसल, किच्छा स्थित शंकर फार्म क्षेत्र के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंचा, उन्होंने मीटर लगाने आए कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई, साथ ही गुस्से से तमतमाए विधायक बेहड़ ने कुछ स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ भी डाले, उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ को सूचना मिली थी कि किच्छा विधानसभा स्थित शंकर फार्म में ठेकेदार की ओर से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कार्रवाई की जा रही है, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध व्यगत कर दिया, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर न लगाने पर ₹10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
यह सूचना मिलते ही विधायक तिलक राज बेहड़ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे कर्मचारियों को पकड़ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई, विधायक बेहड़ यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने गुस्से में आकर डिब्बे से स्मार्ट प्रीपेड मीटर निकाल कर उन्हें सड़क पर पटक कर तोड़ दिया।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जहां भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने विरोध होगा, वहां पर किसी भी कीमत पर मीटर लगने नहीं दिया जाएगा, किसी भी गरीब का खून चूसने नहीं दिया जाएगा, जहां-जहां विरोध होगा, वहां-वहां पर तिलक राज बेहड़ पहुंचकर उनके साथ खड़ा होगा, उन्होंने इसके विरोध में मीटरों को तोड़ा है, उनके खिलाफ अगर मुकदमा भी होता है तो वो तैयार हैं।