लालकुआं के जवाहर नगर वार्ड नंबर तीन निवासी सतीश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय युवक सहित नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi,Uttarakhand news hindi)
दरअसल, लालकुआं कोतवाली ने 420, 467, 468 के तहत राकेश अग्रवाल सहित तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज किया हैं ।
ज्ञात हुआ है कि, विगत सन् 2015 में राकेश अग्रवाल ने दोनों की मिलीभगत से भवन कर में गलत नामांतरण किया था। जिसमें मृतक व्यक्ति को जीवित दिखाकर राकेश अग्रवाल ने नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से भवनकर में नामांतरण किया था।
(Uttarakhand hindi news,Latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के बाद उक्त लोगों में हड़कंप” मच गया। नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष कांग्रेस के बड़े नेता बताए जा रहे हैं।