स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दुकान के बाहर बिना मास्क के बैठे युवक को पुलिस का टोकना नागवार गुजरा, गाली गलौच और हाथापाई के बीच पूरे मामले का वीडियो बना और जोरों से वायरल हो गया ।
अल्मोड़ा जिले में जेंती तहसील के ज्वारनेड़ी गांव में बीती 30 मई को पुलिस अपनी रोजाना की गस्त पर थी । एक युवक अपनी दुकान के आगे बिना मास्क पहने बैठा था ।
पुलिस वालों ने उसे टोका तो युवक पुलिस पर भड़क गया और अपने निजी भूमि में होने की बात कहने लगा । दोनों पक्षों की तरफ से मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग की गई ।
युवक पुलिस पर निजी भूमि पर रहने के बावजूद मास्क के लिए बाध्य करने और गालीगलौच करने का आरोप लगा रहा था । युवक ने पुलिस को काफी देर तक रोके रखा, जिसके बाद युवक ने मोबाइल से वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी से मोबाइल छीना और फेंक दिया । पुलिस वाले इस घटना से नाराज हो गए और उन्होंने युवक को जबरन थाने ले जाने का प्रयास किया ।
बताया गया कि, पुलिस युवक को बाद में थाने ले गई और बमुश्किल लिखे माफीनामे के बाद युवक को छोड़ दिया गया । युवक ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो मास्क नहीं लगाने की गलती मान रहा है, युवक ने आपसी झड़प के वीडियो को अब और वाइरल नहीं करते हुए लोगों से उसपर कमेंट नहीं करने की मांग की है। युवक ने पुलिस से अपनी गलती के लिए क्षमा भी मांगी है ।
एस.एस.पी.अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया कि युवक को माफी मांगने पर माफ कर दिया गया है, लेकिन पुलिस की छवि बिगाड़ते वीडियो की जांच सी.ओ.को सौंपी गई है ।