कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
बेहोश की अवस्था में हाथी की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जसपुर क्षेत्र के तराई पश्चिमी वन प्रभाग पतरामपुर की कृपाचार्य बीट ग्राम बगीचे में गजराज ( हाथी ) पेड़ के नीचे बेहोश अवस्था में मिलने की सूचना पर पतरामपुर वन विभाग क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पाते ही वन क्षेत्र अधिकारी धर्मानंद सुयाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और हाथी के हाल-चाल देख उच्च अधिकारियों व पशु चिकित्सकों को सूचना दी, वही तत्काल चिकित्सकों द्वारा मौके पर पहुंच कर बेहोश पड़े हाथी का उपचार शुरू किया, घटना की सूचना पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ प्रकाश चंद आर्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नैनीताल वन विभाग के चिकित्सकों को बुलाकर हाथी का उपचार शुरू कराया, वहीं डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि उपचार के बाद हाथी की हालत में थोड़ा सुधार है, हालांकि अभी उपचार जारी है लेकिन समस्त वन विभागीय अधिकारी कर्मचारी व चिकित्सक हाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे है।