स्वच्छता अभियान की विभागीय पोल खोलता शौचालय।

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना

रुद्रपुर उधम सिंह नगर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार बड़ी रकम खर्च कर रही है, लेकिन उद्योग नगरी रुद्रपुर सिडकुल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ शौचालयों की स्थिति आपको सोचने पर मजबूर कर देगी बताते चले की सिडकुल स्थित टाइटन कम्पनी समीप शौचालय महिला और पुरुष के लिए बना हुआ, शौचालय की स्तिथि देख आप भी दंग रह जाएंगे, सिडकुल में हजारों लोग अपने रोजमर्रा कार्य के लिए आते हैं चाहे महिला हो या पुरुष शौच या मूत्रालय के लिए जाना ही पड़ता है,

बिना लाइट का महिला शौचालय

सिडकुल स्थित इस शौचालय की आप तस्वीर देख सकते हैं की कितनी अजीबोगरीब है, यहा तक शौचालय की दीवार से लगे सुविधाघर में साफ-सफाई तो दूर वहां की ठीक से देख रेख भी नहीं होती है, जिसके चारो तरफ गंदगी और कचरा पसरा हुआ है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगी साबित नहीं हो रहे है, वही शौचालय के बगल में दाना पानी का होटल खुला हुआ है, जहा रोज दैनिक कार्य करके भोजन के लिए आते जाते हैं, लेकिन फिर सिडकुल टाइटन कम्पनी स्थित शौचालय की यह दुर्दशा है, विभागीय लापरवाही का खामियाजा दैनिक कार्य करने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 

गंदगी से भरा पुरुष शौचालय।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts