नैनीताल में पर्यटकों को घूमना पड़ा भारी। कटी जेबें, मोबाइल चोरी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ते ही बोट स्टैंड, पन्त पार्क, नयाना देवी मन्दिर के आसपास से कई मोबाइल पर्यटकों की जेबों से चोरी हो गए हैं। नैनीताल के मल्लीताल में क्रिसमस और वीक एन्ड के मौके पर पर्यटकों की अच्छी संख्या शहर घूमने आई। पर्यटक बेफिक्र होकर घूम रहे थे कि, अचानक कई पर्यटकों की जेबों से उनके मोबाइल फोन चोरी हो गए। पीड़ित पर्यटक मल्लीताल कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने कोतवाली में लिखित शिकायत दी जिसमें घटना का विवरण दिया गया। मोबाइल चोरी होने के ठीक बाद उन्हें स्विच ऑफ कर दिया गया था। पर्यटकों ने काफी देर तक अपने दूसरे मोबाइल से खोए हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैकर की मदद से मोबाइल चोर की तलाश की। पर्यटक मेरठ, खटीमा, हल्द्वानी आदि जगहों से आए थे। सभी मोबाइल पर्यटकों की जेब से निकाले गए हैं। पुलिस ने तत्काल डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को सूचित कर सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए कह दिया है।