दोनों युवा सदस्य लम्बे समय से ब्रिटेन में राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय हैं।
टिहरी के चानी वासु गांव निवासी जयप्रकाश जोशी सिनफिन और ओसमसटान वार्ड तथा अल्मोड़ा के गौरव पांडे मैकवर्थ और मार्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार हैं।
कंजरवेटिव ब्रिटेन की सत्तारूढ़ पार्टी है और निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत बताई जा रही है।कंजरवेटिव पार्टी से दोनों पिछले चार सालों से जुड़े हुए हैं।
जय का मुकाबला डर्बी लेबर पार्टी के लीडर के साथ है। उनके विपक्ष में कुल चार प्रत्याशी हैं। जबकि गौरव का मुकाबला डर्बी के पूर्व मेयर के साथ है, उनके विपक्ष में पांच प्रत्याशी हैं।
टिहरी के चानी वासु गांव निवासी जयप्रकाश जोशी ने बताया कि, वह करीब 17 साल से ब्रिटेन में हैं। यह उनका चौथा काउंसलर चुनाव हैं ।
जयप्रकाश जोशी के डर्बी शहर में चेक,यूके,आयरलैंड,पाकिस्तान और भारत समेत यूरोप और एशिया के अधिक संख्या में वोटर हैं।
दोनों के वार्डो की वोटर संख्या करीब 15-15 हज़ार है । दोनों ही एक निजी कंपनी में क्वालिटी ऑडिटर है।
कंजर्वेटिव पार्टी ने प्रचार के दौरान जय और गौरव को मेहनती तथा संगठन से जुड़ा ऊर्जावान प्रत्याशी बताया । मतदान 6 मई को है।
बताते चले कि,जयप्रकाश जोशी ने हाई स्कूल की शिक्षा श्री रघुवीर हाई स्कूल मुंबई से एवं स्नातक स्वामी रामतीर्थ कैंपस पुरानी टिहरी से पूरी की।
डर्बी कॉलेज ब्रूमफील्ड हॉल से जय ने हॉर्टिकल्चर में डिप्लोमा किया ।जय उत्तराखंड में शिक्षा के उन्नयन व रोजगार पर काम करना चाहते हैं।
जय प्रकाश का कहना है कि, उत्तराखंड के लोग विदेशों में होटल रेस्टोरेंट में काम करने वालों को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते हैं। जय लोगों के इस नजरिए को बदलना चाहते थे। इसलिए वह डर्बी शहर में सामाजिक-राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए। कंजरवेटिव पार्टी ने उनकी मेहनत और कार्यों को देखते हुए उन्हें टिकट दिया है।
गौरव पांडे 2005 में ब्रिटेन पहुंचे। ब्रिटेन के हर शहर में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की छोटी-छोटी कम्युनिटी बनाने में योगदान दिया।
गौरव पांडे अल्मोड़ा के निवासी और उत्तराखंड क्षेत्रीय के समर्थक हैं।
गौरव ने केन्द्रीय विद्यालय उधमपुर से बारहवीं तथा आईएचएम लखनऊ से होटल मैनेजमेंट व चकलास उर्दू विवि व चेल्सिया से स्नातक की पढ़ाई की।