उत्तराखंड के ऋषिकेश में शिवाजी नगर गली नंबर-34, को सीज हुए 14 दिन से उपर हो गए हैं, पर अभी तक गली नहीं खोली जा रही है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशाओं का कहना है कि हमने अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट भेज दी है, हमारा काम खत्म हो गया है। पुलिस थाना कोतवाल ऋषिकेश श्रीमान रितेश शाह जी से संपर्क किया तो वे कहते हैं कि हमने रिपोर्ट एस डी एम SDM साहब को भेज दी है,उनसे बात कीजिए। जबकि बीस बीघा स्थित गली नम्बर नौ भी इसी दिन प्रतिबंधित हुई थी, जिस दिन गली नंबर -34 बन्द हुई थी। लेकिन इस गली को खोल दिया गया है। 13/06/2020 क्वारंटाइन समाप्ति की डेट थी, लेकिन आज 16/06/2020 हो गई है । शासन- प्रशासन आखिर कहां सो रहा है? पुलिसकर्मी भी अब यहां मौजूद नहीं हैं। किन्तु गली में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई भी सही सूचना नहीं दी जा रही कि गली अब तक क्यों बन्द है, व इस तरह कब तक बन्द रहेगी।
यह था मामला
गौरतलब है कि 30 मई को एम्स से ऋषिकेश शिवाजी नगर की 30 वर्षीय युवती का सैंपल कोरोनावायरस पॉजिटिव आया था।
इस युवती का सैंपल एम्स ओपीडी में 27 मई को लिया गया था। युवती के पति एम्स में कार्यरत हैं। सैंपल पॉजिटिव आने पर इस गली को सील कर दिया गया था।
इस गली में एक घर है, उसी घर में यह युवती किराए पर रहती है व इस महिला का पति एम्स में ही कार्यरत है।
इसी घर के बाहर होम क्वारेंटाइन का पर्चा लगा है जिसमें क्वारेंटाइन की अंतिम तिथि 13/06/2020 थी। लेकिन आज 16/06/2020 हो गई पर गली नहीं खोली जा रही है।
पुलिसकर्मी भी 13 जून तक यहां बराबर ड्यूटी देते रहे पर अब वे भी यहां नहीं है।