कल दिनांक 22 नवंबर को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा महानिदेशक कार्य में धरना प्रदर्शन किया गया। नर्सिंग की भर्ती लगभग 1 साल से लंबित है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण जी ने बताया कि हम लोग पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में देहरादून एकत्रित हुए हैं और कल 23 तारीख को हमारा मुद्दा कैबिनेट में आ रहा है जिसमें कि सरकार हमको कुछ वेटेज अंक देने की बात कर रही है।
किंतु हम लोग 10- 15 सालों से संविदा में नर्सेज के पद पर कार्यरत हैं ।हमने कोविड महामारी में लगातार अल्प वेतन में अपनी जान माल और परिवार बच्चों की चिंता किए बगैर सेवाएं दी है ।किंतु आज सरकार हमारे पेट पर लात मार रही है और हमें स्थाई भर्ती से दूर किया जा रहा है जबकि फार्मासिस्ट एनम आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक स्टाफ नर्स सबका चयन वर्षवार के माध्यम से होता है तो क्यों नर्सेज का चयन प्रक्रिया बार-बार बदल दी जाती है।
इस भर्ती में बड़े झोल कि आशंका जताई जा रही है। हमारे संगठन कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की ।
कल रात माननीय मुख्यमंत्री जी से मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। आज कैबिनेट में आप के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा धरने में हर जिले के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
धरने में गोविंद सिंह रावत रवि सिंह रावत परवीन, संजय, फहीम कुशाल सिंह,अनिल रमोला सुनील सोमवार, राही चौहान प्रीतम सिंह भारती विरोनिका अर्चना वंदना, सलमा राकेश मंजीत सिह,पायल,निर्मला आदि उपस्थित थे