स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में कुमाऊं आयुक्त के पद में चार्ज लेने पहुंचे नवनियुक्त आयुक्त दीपक रावत ने पहले माँ नयना देवी के दर्शन किये कर फिर आयुक्त कार्यालय चार्ज ग्रहण किया । उन्होंने आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके अधिकारी सभी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए तत्पर रहेंगे ।
कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार के 30 नवंबर की रात गढ़वाल आयुक्त बनने के बाद कुमाऊं आयुक्त का पद खाली हो गया था । एक दिसंबर को सरकार ने नैनीताल के पूर्व जिलाधिकारी और कुंभ मेलाधिकारी की अहम जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले तेजतर्रार आई.ए.एस.दीपक रावत को कुमाऊं आयुक्त नियुक्त किया था । आज दीपक रावत देहरादून से चलकर देर शाम हल्द्वानी होते हुए नैनीताल पहुंचे । दीपक सीधे आस्था के परम केंद्र माँ नयना देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ माँ के दर्शन किये और अपने कार्यकाल को सफल बनाने के लिए शीश झुकाया। इसके ठीक बाद दीपक रावत आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हस्ताक्षर कर कुमाऊं के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली । उन्होंने मीडिया से कहा कि वो और उनकी टीम जनता के कार्यों को लटकाने के बजाए उसका निराकरण करेगी । कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे ।