अनुज नेगी
पौड़ी।सतपुली प्रशासन को कल देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली है,कल देर रात को उपजिलाधिकारी सतपुली अबरार अहमद को सूचना मिली कि आधी रात 12 बजे को खनन माफिया सतपुली के नजदीक नायर नदी में भारी मात्रा अवैध रूप से खनन कर रहे थे, जिसके बाद आधी रात को तहसीलदार सतपुली सुधा डोबाल मौके पर पहुँची,ओर अवैध रूप से खनन कर रहे पांच डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज किया गया,जिसके बाद खनन माफियाओं में दहशत फैली हुई है।
आपको बतादे लंबे लंबे समय से नायर नदी में अवैध खनन से खनन माफिया चांदी काट रहे थे, वही नायर नदी में अवैध खनन से भी प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे,जिसके बाद प्रशासन अब हरकत में आया और बड़ी कार्यवाही की है।
वही उपजिलाधिकारी सतपुली अबरार अहमद का कहना है कि अब अवैध खनन करने वालो पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।