दिनेशपुर।
बाजार से घर लौट रही महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से एक तोले सोने का चेन छीनकर फरार हो गए।
अयोध्या यूपी निवासी राम गोपाल मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी मिश्रा ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में कहां की वह वार्ड नंबर सात निवासी अपने भाई मदन कुमार के घर अपने बच्चों के साथ घूमने आई है।
कहना है कि मंगलवार की देर रात को वह बाजार से सुंदरपूर मार्ग होते हुए अपने भाई के घर जा रही थी। इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसके गले से एक तोले सोने का चेन छीन लिया और सुंदरपुर की तरफ भाग गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए और कुछ लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, मगर वह हाथ नही आए।
इस मामले में पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।