रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार
बजट के समान वितरण की मांग को लेकर पंचायत सदस्य आरपार के मूड में हैं। इसे लेकर विगत लम्बे समय से सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करता रहा है। जिला पंचायत बागेश्वर में नाराज़ पंचायत सदस्यों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
जहां आज सरकार को पांच वर्ष पूरे होने पर सरकार के प्रतिनिधि व अधिकारी जगह-जगह जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं वहीं बागेश्वर जिला पंचायत से एक नई घटना सामने आती है जिसमें अपनी पूर्व की लम्बित माँगों को लेकर विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य आमरण अनशन पर बैठते आये। अनशन पर बैठे सदस्य गोपा धपोला ने जिला पंचायत अध्यक्ष की दोहरी कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष सरकार के पांच साल का जश्न मनाने गई हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि उनके अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में महिलाएँ दो बार धरने पर बैठ चुकी हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि तीन दिन का समय देने के बाद भी आज जब दोपहर दो बजे तक उनकी मांग पर कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आयी तो मजबूरन उन्हें यह कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा। आज गोपा धपोला, पूजा आर्या, रेखा देवी, इंद्रा परिहार, रूप कोरंगा आमरण अनशन की बागडोर सम्भाले है। उन्होंने समस्या सुलझने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सुरेश खेतवाल, वंदना ऐठानी धरने पर बैठे।